ई-श्रम कार्ड बनवाइए और 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइए : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
606
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है और जो इनकम टैक्स  जमा नही करता है। उनका सरकार द्वारा यूनीक आईकार्ड बनाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि वह श्रमिक पंजीयन के लिए आसपास के किसी भी चॉइस सेंटर, लोक सेवा केंद्र/ LSK/CSC तथा पोस्ट ऑफिस में हो सकता है।

उन्होंने बताया कि अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर, सेल्सगर्ल, सेल्सबॉय, रिक्शा चालक सहित सभी को इस दिवाली के त्यौहार पर 2 लाख रुपये के मुफ्त बीमा का गिफ्ट पाइए। केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए।

कौन पात्र है : वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है।

कौन पात्र नहीं है : जो इनकम टैक्स जमा करता है

जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है।

कैसे करें आवेदन : पंजीयन आपके आसपास के किसी भी चॉइस सेंटर / लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस  में हो सकता है। https://eshram.gov.in/ साइट से खुद भी पंजीयन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज : केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए।

क्या फायदा होगा : 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा, श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जिनमें बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण शामिल हैं। भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा। जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा। वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है। विभिन्न प्रकार के मजदूरों, कामगारों, जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है। घर का नौकर, नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाला, बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर/सेल्समैन/हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,  ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी, बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर सहित सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here