Faridabad News, 24 Sep 2020 : उपायुक्त एवं जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के अध्यक्ष यशपाल ने बताया कि जो सैनिक भारतीय थल सेना से सेवानिवृत हैं और रक्षा पेंशन वितरण अधिकारी नंबर-1 लाल किला दिल्ली या बैंकों से सैन्य सेवा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वह अपनी पैंशन संबंधी वार्षिक जीवित प्रमाण के लिए रक्षा पेंशन वितरण अधिकारी नंबर-1 लाल किला दिल्ली ना जाकर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जो किसी भी इलाके में कार्यरत हो वहां से अपनी सुविधा अनुसार जाकर अपनी वार्षिक पहचान (डीएलसी) करा सकते हैं। पूर्व सैनिकों की वीरांगनाएं जो पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रही हैं वह भी सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी वार्षिक पहचान जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग सेक्टर-16 फरीदाबाद में जाकर किसी भी कार्य दिवस को प्रात: 09:00 बजे से सांय 04:30 बजे तक व दूरभाष नंबर 0129-4871909 पर संपर्क कर सकते हैं।