स्वयं भी टीकाकरण करवाएं और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

0
795
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 29 अगस्त। जिला वासियों को कॅरोना महामारी के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए आज बल्लभगढ़ के दो पूर्व निर्धारित स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाए गए।   आमजन के स्वास्थ के दृष्टिगत लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाने को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सहारनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल उपाय टीकाकरण करवाना है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करके कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन नही लगवाईं है। वे वैक्सीन जरूर लगवा लें, ताकि वे अपने और अपने परिवार को कॅरोना महामारी से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से बचा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन हेतु केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है और यह सुरक्षित है। लिहाजा संबंधित व्यक्ति अपने आस- पास के वैसिनेशन कैंप में जाकर वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं। इस अवसर पर परिवहन मंत्री, हरियाणा मूलचंद शर्मा ने भी कॅरोना का टीका लगवाने हेतु आमजन को जागृत करते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक किया और उपस्थित सभी लोगों का आह्वान किया कि वे कॅरोना की  वैक्सीनेशन जरूर लगवा ले। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ता एवं डॉ मान सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here