छात्राओं ने केक काटकर मनाया खजानी संस्थान का स्थापना दिवस

0
905
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 May 2019 : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने आज संस्थान का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर संस्थान को गुब्बारों व रंग बिरेगें फूलों से खास तौर पर सजाया गया था। इस अवसर पर छात्राओं ने स्टॉफ के साथ मिलकर केक काटा और देसी व पाश्चात्य परिधान पहनकर फैशन का तडक़ा लगाया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने खंजानी के 15 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी। उन्होनें कहा कि खंजानी का शुरू से ही यह लक्ष्य रहा है कि वह छात्राओं के उत्थान मेें हरसंभव प्रयत्न करें ताकि छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वांवलबी बन सके। उन्होनें कहा कि संस्थान का उदेश्य पैसा कमाना नहीं ब्लकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देना है जिससे की महिलाए आगे चलकर देश की उन्नति में भागदीार बन सकें। संजय चौधरी ने कहा कि छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमारा यह संस्थान भविष्य में नई नई योजनाएं और स्कीमें लेकर आता रहेगा जिससे की छात्राओं में सीखने की ललक पैदा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here