02 नवंबर-फरीदाबाद | एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद के बच्चों ने किरसालिस कम्पटीशन में नृत्य कला में उम्दा प्रदर्शन किया। स्कूल के निदेशक विनय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, मॉडर्न विद्या निकेतन सेक्टर 17 में किरसालिस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें हमारे स्कूल की चार छात्राओं ने भाग लिया। विनय गोयल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नर्सरी कक्षा की बच्ची सुवांक्षी मोहपात्रा ने नृत्य में उम्दा प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 की छात्रा अनविता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीँ कक्षा पहली की दो बच्चियां – रिद्धि प्रताप व मिशा खोलिया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया।
निदेशक विनय गोयल ने कहा कि, हमारा विज़न हमेशा बच्चों को अच्छी तालीम देना है, इसी सकारात्मक सोच के साथ हम दूरदर्शी योजनाएं बनाते हैं ताकि बच्चों का प्राइमरी से ही मानसिक विकास हो सके।
इस शानदार प्रस्तुति के बाद स्कूल के निदेशक विनय गोयल,सीएल गोयल, स्कूल हेड – ध्रुविका गुप्ता, प्रिंसिपल – कृष्णा मिश्रा, स्कूल मैनेजर तेज प्रकाश पांडेय ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।