Faridabad News, 10 Aug 2019 : डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में बी बी ए विभाग द्वारा लिंग समानता के ऊपर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमे लगभग ५० छात्र छात्राओं ने भाग लिया | कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की इस इस प्रतियोगिता के माध्यम से कॉलेज में लड़के और लड़कियों के बिच समाज में हो रहे भेद भाव को दूर करने के प्रति जागरूकता फैलाना है| प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ सुनीति आहूजा एवं मुकेश बंसल ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गए पोस्टर को बारीकी से देखते हुए विजेता की घोषणा की| इस प्रतियोगिता में शिल्पी प्रथम स्थान, अंजलि दूसरा स्थान और अंजू द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया गया| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा, निर्णायक मंडल और संयोजक द्वारा सभी को पुरषाकर दिया गया|
इस कार्यक्र्म का आयोजन मीनाक्षी कौशिक और निशिका गर्ग के देख रेख में संपन्न हुआ| इस मौके पर डॉ वीरेंदर भसीन, अंकिता रंजन, डॉ सुरभि आदि लोग मौजूद रहे|
इस एक दिवसीय सेमिनार में वाणिज्य संकाय के २८० छात्र छात्राओं ने भाग लिया| कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने बताया की वर्तमान में उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने की रूचि छात्र-छात्राओं में जागृत हो रही है और इसे आगे बढ़ाने की दिशा में विशेषज्ञ के साथ सेमिनार का आयोजन करवाया जाता है| प्राचार्य डॉ आहूजा ने छात्र छात्राओं को जॉब सीकर के बजाये जॉब मेकर बनने के लिए अभिप्रेरित किया| सेमिनार का आयोजन संयोजक रवि कुमार और कार्यकारी सचिव सुमन तनेजा के देख रेख में हुआ| इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, ललिता ढींगरा, आरती, बिंदु रॉय मौजूद रही |