छात्राओं ने डिजाइनों के माध्यम से खूब वाह वाही लूटी

0
1486
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 April 2019 : फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन नम्बर-5 के प्रांगण में रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी और सिंगर द्वारा चलाए जा रहे सिलाई सैंटर में आज छात्राओं ने अपनी वर्षभर की मेहनत को बेहतरीन डिजाइनों के माध्यम से प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी। इस मौके पर फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन के प्रधान दौलतराम चडड, महासचिव मुकेश मल्होत्रा, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के पूर्व प्रधान संजय जुनेजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधान दौलतराम चडड ने कहा कि छात्राओं के बनाए हुए डिजाईन की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होनें कहा कि इस डिजाईन के जब परिधान बनाए जाएगें तो वो खूबसूरत के साथ साथ अलग ही छठा बिखेरेगें। उन्होनें छात्राओं की टीचर संगीता खरबन्दा की भी तारीफ की जिन्होनें छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर किया है। इस अवसर पर महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि छात्राओं ने इन डिजाईनो को बनाने में वाकई में बहुत दिमाग लगाया है और कड़ी मेहनत भी की है। इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान संजय जुनेजा ने कहा कि छात्राओं की मेहनत और लगन को देखकर वे हैरान है इसलिए उन्होनें निर्णय लिया है कि जल्दी ही छात्राओं के इन डिजाईनों के परिधानों की प्रर्दशनी लगाई जाएगी और एक फैंशन शो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्राएं अपने द्वारा बनाए गए परिधानों को पहनकर कैट वॉक करेगीं। अंत में टीचर संगीता खरबन्दा ने फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन व रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण गरीब और सामान्य परिवार की महिलांए सिलाई और कढ़ाई सीखकर अपने पैरों में खड़ी होकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। इस मौके पर राकेश मेहरा, भारत भूषण भसीन, अशोक चोपड़ा, सरदार सुरेन्द्र सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here