गीता रैक्सवाल ने ईको ग्रीन वाहनों को हरी झंडी दिखाई

0
1403
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नगर निगम वार्ड 23 की पार्षद गीता रैक्सवाल एवं प्रदेश सुशासन समिति भाजपा हरियाणा के सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को ईको ग्रीन कंपनी द्वारा घर-घर जाकर कूड़ा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। पार्षद रैक्सवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चलाये गये स्वच्छता अभियान को अपार सफलता मिली है और इस स्वच्छता अभियान में ईको ग्रीन कंपनी जैसी संस्थाएं अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक के लिए जरूरी है। अगर सभी अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, तो अवश्य ही बीमारियों व गंदगी से नहीं जूझना पड़ेगा।

ये वाहन घर-घर जाकर कूड़ा उठायेंगे और उसे एक निर्धारित जगह पर डालेेंगे। ताकि जनता को आसानी हो सके। ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एव प्रदेश सुशासन समिति भाजपा हरियाणा के सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि स्वच्छता का दूसरा नाम स्वास्थ्य है। अगर आप साफ रहेंगे, तो आप कभी भी अस्वस्थ नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बीमारियों का मुख्य कारण गंदगी होता है और अगर यह गंदगी दूर हो जाये, तो बीमारी अवश्य ही दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ईको ग्रीन कंपनी के यह कूड़ा उठाने वाले वाहन आप लोगों के घर तक पहुंचेेंगे और आप घर का कूड़ा इसमें डालेंगे। एक तो आपको कूड़ा एकत्रित नहीं करना पड़ेगा और न ही उसे डालने के लिए इधर-उधर जाना होगा, जिससे स्वच्छता अपने आप ही हो जायेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष यशोदा डबराल, भाजयुमो के उपाध्यक्ष सुमन चंदेल, अंजना दास, रेखा मंडल, सुधीर शर्मा, साहब सिंह जाठव, सुभाष नायक सहित अन्य गणमान्य लोग व वार्ड वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here