February 23, 2025

जरूरतमंद की मदद करने की वाले की भगवान मदद करते हैं : सिंगला

0
lakhan
Spread the love

Faridabad News, 23 Jan 2019 : जो व्यक्ति जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है। उसकी मदद स्वयं भगवान करते हैं। यह बात एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कही। वह यहां सेक्टर 19 स्थित रामाकृष्णा मंदिर में आयोजित रजाई वितरण एवं भंडारा आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

मंदिर समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने जरूरतमंदों को रजाईयां वितरित कीं। उन्होंने कहा कि समाज एक दूसरे के सहयोग से चलता है। आज हम दूसरे की मदद करेंगे तो कल हमें जरूरत पडऩे पर परमात्मा किसी न किसी रूप में अवश्य पहुंचेंगे। सिंगला ने कहा कि जरूरत में किसी की मदद करने वाले हाथों को परमात्मा की कृपा मिलती है। उन्होंने कहा कि हम समाज में वही व्यवहार करते हैं जो हमें संस्कारों से प्राप्त होता है। इसलिए प्रयास करें कि आपका व्यवहार सभी के साथ अच्छा रहे। इसी में मानवता निहित है। इस अवसर पर यहां हवन यज्ञ के बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति की ओर से लखन कुमार सिंगला का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डा आरडी बंसल, सीएम सेठी, प्रेम अरोडा, मुकेश बंसल, जगदीश गुप्ता, सीएस दलाल, महेश शर्मा, राममूर्ति शर्मा, ऊषा गौरी, सारी ङ्क्षबदल, कांता धीमान, नरेश ङ्क्षबदल, केएल नारंग, ओपी शर्मा, आरटीडी देव, सीनियर सिटीजन फोरम सेक्टर 19 के प्रधान जेएम शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *