लिंग्याज विद्यापीठ की अच्छी पहल : स्टूडेंट्स व टीचर्स ने मेट्रो स्टेशन व कांवरा गांव में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
830
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 25 अप्रैल 2022 : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी की टीम ने सोमवार को पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत बाटा चौक मेट्रो स्टेशन व कांवरा गांव में स्टूडेंट्स व टीचर्स ने पौधे लगाए। इस दौरान लोगों को पौधे उपहार में भी दिए गए। पौधे सही जगह लगाए जाए, इसके लिए एसओएचएसएस की टीम ने पहले बाटा मेट्रो स्टेशन का दौरा किया। इसके बाद पौधे लगाए गए। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार, स्टेशन नियंत्रक रिंकू चौधरी, प्रधान नियंत्रक ने संस्थान की इस पहल का स्वागत करते हुए कहाकि फरीदाबाद जैसे शहर के लिए इस तरह के अभियानों की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा पाल्यूशन के मामले में फरीदाबाद की स्थिति बहुत खराब है। ऐसे में शहर के लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके, इसके लिए पौधरोपण बहुत जरूरी हैं। उन्होंने शहर के लोगों व सामाजिक, धामिक व शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया कि वे इस तरह के अभियानों के लिए आगे आएं, जिससे शहर हरा-भरा होने के साथ ही पाल्यूशन से राहत मिल सके। एसोसिएट डीन व एसओएचएसएस प्रो. आनंद पाठकने संकाय छात्रों के साथ गेट नंबर दो पर पौधे लगाएं। प्रकृति प्रेमी सुनील कुमार अपने पड़ोस में करीब 200 पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर रहे हैं। इसलिए लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर पौधरोपण के लिए आगे आना चाहिए।

प्रो. पाठक ने डीएमआरसी के सीनियर अधिकारी किशन दत्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही यहा अभियान सफल हो पाया है। इस दौरान छात्रों ने अपने दोस्तों व परिजनों के जन्मदिन पर एक पौधा उपहार में देने का फैसला लिया। कांवरा गांव के सरपंच केशव शर्मा ने कहाकि यह एक अच्छी पहल है। इससे पर्यावरण संरक्षण में निश्चित रूप से सुधार आएगा। इस दौरान गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक अच्छी पहल करते हुए प्राथमिक स्कूल में फलदार पौधे लगाने का वादा किया। डॉ. रश्मि मनियार ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे एक-एक पौधे को गोद लेकर बड़े होने तक उनका संरक्षण करें। लिंग्याज विद्यापीठ के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्‌डे ने कहाकि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से इस तरह के अभियान चलाने होंगे। तभी इसके सार्थक परिणाम आएंगे। बढ़ते पाल्यूशन को देखते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना होगा, तभी हमें स्वच्छ हवा मिल सकेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here