श्रीमद भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनो से समाज में अच्छा संदेश जाता है : वासुदेव अरोड़ा

0
1518
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2019 : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैक्टर 8 में 250 स्केयर यार्ड पाकेट में आठवी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा के आयोजन से पूर्व आज विशाल कलश यात्रा निकाली गयी जिसे समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने रवाना किया। इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनो से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि भारत ऋषि मुनियो की पवित्र धरा है और इस धरती पर सदैव धर्म, संस्कृति को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस श्रीमद भागवत कथा में व्यास राम जी महाराज आये हुए श्रृद्धालुओं को अपने प्रवचनो से भाव विभोर करेंगे। वासुदेव अरोडा ने कहा कि हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनो के लिए समय निकालना चाहिए ताकि हम और हमारा परिवार धर्म व संस्कृति की पहचान को बनाये रखे और सदैव धर्म व संस्कृति के पदचिन्हो पर चलते हुए अपना एवं अपने परिवार का उद्धार करे। उन्होंने कलश यात्रा में भी हिस्सा लेते हुए विभिन्न बाजारो में कलश यात्रा के साथ हिस्सा लिया और सभी को श्रीमद भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया। इस मौके पर  संजय महेन्द्ररत्ता, राकेश मलिक, गुरजीत सिंह, संजय गुप्ता, बबीता गुता,वाई पी भल्ला, वी के उप्पल, जगदीश वर्मा, एम एल शर्मा, सहित अन्य ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here