गोपाल शर्मा ने की जिला मजदूर प्रकोष्ठ के संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति

0
396
Spread the love
Spread the love

फ़रीदाबाद । अटल कमल भाजपा जिला कार्यालय फ़रीदाबाद पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं सह संयोजक की नियुक्ति की घोषणा की। गोपाल शर्मा ने राघवेन्द्र सिंह को मजदूर प्रकोष्ठ का जिला संयोजक एवं ज्ञानेंद्र नागर को मज़दूर प्रकोष्ठ का जिले का सह संयोजक नियुक्त किया। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष ने नवनियुक्त संयोजक और सह संयोजक को बधाई देकर उन्होंने नियुक्ति पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा पूरे विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और पार्टी के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा में दिन रात कार्यरत हैं और हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं । पार्टी की अन्य इकाइयों की तरह पार्टी ने प्रदेश स्तर पर मज़दूर प्रकोष्ठ का गठन किया है ताकि समाज की सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े मज़दूर को सशक्त किया जा सके और उनके हित की बात को आगे रखा जा सकेI देश को आगे बढ़ाने और विकास में देश का मज़दूर सबसे अहम भूमिका निभाता है | देश के विकास और उत्थान में दिन रात सक्रिय मज़दूरों के विकास और कल्याण के लिए भाजपा मज़दूर प्रकोष्ठ कार्य करेगा मज़दूर भाइयों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करेगा । गोपाल शर्मा ने कहा कि पिछले आठ सालों से भाजपा की मोदी, मनोहर सरकार मज़दूरों के अधिकार, विकास और कल्याण के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने और मज़दूरों को सशक्त करने का कार्य कर रही है। गोपाल शर्मा ने मजदूर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सह संयोजक को मजदूर प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी गठित करने और मंडल स्तर तक कार्यकर्त्ता तैयार करने का आदेश दिया । जिला संयोजक राघवेन्द्र सिंह एवं सह संयोजक ज्ञानेंद्र नागर ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश एवं जिला नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास हम पर जताया है, हम निश्चित तौर पर उस विश्वास पर खरे उतरेंगे और अपनी पूर्ण निष्ठा और उर्जा के साथ पार्टी संगठन के लिए कार्य करेंगे और मजदूर भाइयों के विकास और कल्याण के लिए कार्य करेंगे व उनके हितों के लिए समय समय पर कार्य करते रहेंगे उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहेंगे । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आर.एन सिंह,जिला सचिव रविन्द्र त्यागी,मुकेश अग्रवाल,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा आशा हुड्डा,भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप शर्मा उपस्थित रहे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here