February 21, 2025

जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई कार्य नहीं गोपाल शर्मा

0
107
Spread the love

Faridabad News, 14 March 2021 : रविवार कमला नेहरू पब्लिक स्कूल एसजीएम नगर फरीदाबाद में संकल्प शक्ति ट्रस्ट के द्वारा एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 35 रक्त वीरों ने रक्तदान कर जीवन बचाने का संदेश दिया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला युवा भाजपा अध्यक्ष पंकज सिंगला, रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, न्यायधीश सत्य भूषण आर्य ,विमल खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन विमल खंडेलवाल के द्वारा किया गया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल उड़ाकर किया गया।

गोपाल शर्मा ने बताया कि जीवन में किसी और का जीवन बचाना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है। रक्त के माध्यम से हम लोगों को जीवन दान देने का कार्य करते हैं। मैं उन सभी रक्त वीरों का सम्मान करता हूं जो हर रक्तदान क्षेत्र में अनूठा कार्य कर रहे हैं।

रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, युवा भाजपा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिंगला ने बताया कि एक यूनिट के माध्यम से 2 से 3 लोगों का जीवन बचाया जाता है इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।

संकल्प शक्ति ट्रस्ट फरीदाबाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, जिला चेयरमैन सुभाष शर्मा, जिला अध्यक्ष ऋषि राज गुप्ता ने बताया कि यह इनका पहला रक्तदान शिविर है। भविष्य में मानव मात्र की सेवा के लिए संस्था के द्वारा निरंतर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

मौके परसंकल्प शक्ति ट्रस्ट, फरीदाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वर्मा, जिला चैयरमेन सुभाष शर्मा, जिलाध्यक्ष ऋषिराज गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष मनोज सोमानी , जिला कोषाध्यक्ष न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य, प्रधानाचार्य ज्योति आर्य, राजेश दीक्षित, आचार्य यतिन गौड़, आलोक पराशर, निर्मला शर्मा, रोहित शर्मा, पवन शर्मा, मंजू देवी ममता पराशर, लक्ष्मी चौहान, बी एस चौहान, लल्लन वर्मा, मनमोहन उज्जैनवाल, ज्योति सैनी, एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *