Faridabad News : फरीदाबाद के बुद्धिजीवी वर्ग एवं पत्रकारों ने प्रसिद्ध कवि गोपालदास ‘नीरज’ को नम आखों से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि में पर्यावरणविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र रावत, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट,फरीदाबाद के पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, संजय चतुर्वेदी, तिलक राज शर्मा, आर.के. यादव, सुरजीत ठाकुर, अरूण चंदेल ,दिनेश भारद्वाज सहित कई पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
नीरज जी के निधन से जीआईसी परिवार को जो अपूर्णीय क्षति हुई है। उसकी भरपाई नही हो सकती। श्रद्धांजलि सभा में दीपक शर्मा ने कहा कि ‘जन्म-मरण समय की गति के दो चरण हैं’ गोपालदास ‘नीरज’ नहीं रहे। उनकी क्षति कोई पूरी कर सकता। सादर श्रदांजलि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति दें। पर्यावरणविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र रावत के नीरज जी, को समर्पित भाव इस तरह प्रकट किए।
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए।
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।
जिसकी ख़ुशबू से महक जाय पड़ोसी का भी घर
फूल इस किस्म का हर सिम्त खिलाया जाए।
आग बहती है यहां गंगा में झेलम में भी
कोई बतलाए कहां जाके नहाया जाए।
प्यार का ख़ून हुआ क्यों ये समझने के लिए
हर अंधेरे को उजाले में बुलाया जाए।
मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा
मैं रहूं भूखा तो तुझसे भी न खाया जाए।
जिस्म दो होके भी दिल एक हों अपने ऐसे
मेरा आँसू तेरी पलकों से उठाया जाए।
गीत उन्मन है, गज़़ल चुप है, रूबाई है दुखी
ऐसे माहौल में ‘नीरज’ को बुलाया जाए।