गोपीचंद राष्ट्रीय व ओमपाल बने सेवादल बिरादरी के प्रदेश महासचिव

0
971
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :अखिल भारतीय सेवादल बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.आर. ओझा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी गोपीचंद शर्मा को सेवादल बिरादरी का राष्ट्रीय महासचिव व ओमपाल सिंह छोकर को हरियाणा प्रदेश सेवादल बिरादरी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। दोनों ही नेताओं ने अपनी नियुक्ति पर श्री ओझा सहित समस्त सेवादल बिरादरी के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह संगठन के लिए सक्रिय रुप से काम करेंगे और आम आदमी की दुख तकलीफों के सहायक बनेंगे। ठाकुर ओमपाल सिंह छोकर ने अखिल भारतीय सेवादल बिरादरी की तरफ से पद्मावती फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजपूत समाज का ही नहीं अपितु सारी महिलाओं के त्याग का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक सेवादल बिरादरी का कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here