Faridabad news, 07 Aug 2019 : श्री सनातन धर्म सभा द्वारा श्री बाँके बिहारी मंदिर नंबर 5 प्रांगण मे आज गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान महंत ललित गिरि गोस्वामी तथा संचालन आचार्य पं संतोष जी महाराज व एन एल गोसाईं तथा अशोक जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोस्वामी तुलसी दास जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस मौके पर ललित गोस्वामी ने कहा कि कलिपावनावतार युगप्रवर्तक, परमसतं, महाकवि तुलसीदास जी ने समाज सुधार तथा समाजोत्थान के लिए जो कार्य किए, वो आज के संदर्भ में तो लाभकट है ही, आने वाले सैकड़ो वर्षो तक भी प्रासंगिक रहेगें। । उन्होनें कहा कि तुलसीदास जी ने रामचरित्र मानस लिखकर जनता पर बड़ा उपकार किया है। उन्होंने कहा कि भारत के संतो की विशिष्ट परम्परा और उनका ज्ञान अपने आप में महत्व रखता है। ललित गोस्वामी ने कहा कि श्री राम चरित्र मानस हमें जीवन जीने की कला सिखाती है,शायद यही कारण होगा कि कलिपावनावतार गोस्वामी तुलसी दास जी ने श्री रामचरित्र मानस, विनय पत्रिका, दोहावली आदि ग्रन्थों के माध्यम से श्री रामचरित मानस का गुणगान किया है और परमात्मा को रिझाने एवं मनाने का प्रयास किया। इस मौके पर आचार्य संतोष जी महाराज ने गोस्वामी तुलसीदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होनें कहा कि रामचरित मानस मानव जाति को निज कर्म पर चलना सिखाती है। महान कवि तुलसीदास की प्रतिभा-किरणों से ना केवल हिन्दू समाज और भारत, ब्लकि समस्त संसार आलोकित हो रहा है।
इस अवसर पर मंहत अर्जुन गिरि ,महंता राजेंद्र देव,पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, महंत लक्ष्मी नारायण, पंडित मोहित शर्मा, आचार्य प्रकाश फुलोरिया, प्रदीप गर्ग, पराग, रीटा गुगलानी, बेटी रीया, स्वदेश चुचेरा, समोध चुचेरा, महंत रेणुका गिरि, मीनाक्षी गोस्वामी प्रधान महिला मंडल, प्रीति गोसाईं, चारू गोसाईं, रेखा अहूजा, पंडित जगदीश शर्मा, पं विजय कृष्ण शास्त्री, पं रमाकांत, सोमू सिहं पं अशोक शास्त्री, पं विष्णु गिरि, रितेश गौसांई, हिमांक गौसांई, जितेश साहनी, विजय तलवार इत्यादि गणमान्य लोग तथा सैकड़ो भक्त उपस्थित थे। अंत में प्रशाद वितरण किया गया तथा कार्यक्रम अध्यक्ष तथा सनातन धर्म सभा श्री बाँके बिहारी मंदिर प्रधान ललित गोस्वामी ने आये हुए सभी अतिथियों व भक्तो का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया