श्री बाँके बिहारी मंदिर नंबर-5 में हुई गोवर्धन पूजा

0
1027
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Nov 2021: आज श्री बाँके बिहारी मंदिर नंबर-5 फरीदाबाद में गोवर्धन पूजा श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान महंत ललित गिरि गोस्वामी व महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी तथा मुख्य पुजारी पंडित विनोद शास्त्री, मनीष दूबे, प्रदीप शास्त्री ने पूरे विधि विधान से की । गोवर्धन महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई शाली ग्राम जी को पंचामृत से स्नान, पूजा अर्चना की गई, गोवर्धन पूजा अर्चना की गई दूध से भोग लगाया गया 7 परिक्रमा करते हुए सभी ने भजनों का आनन्द लिया भगवान जी को अन्न कूट छपपन भोग, कढी चावल, खीर का भोग लगाया गया महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,प्रीति गोसाईं, रेखा आहूजा, चारु गोसाईं, शोभा दता, रजनी कुमार, अरूणा शर्मा, निधि शर्मा, मधु नागपाल,गीता गोसाईं,सुनीता अरोड़ा,रिचा नागपाल ने भजनों का गुणगान कर के सब को नाचने पर मजबूर कर दिया ।अंत मे सब को बिठा कर प्रशाद वितरित किया ।सभा के प्रधान महंत ललित गिरि गोस्वामी जी के अलावा सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, राजेश गोसाईं,संजय दता, सतीश अरोड़ा, राजीव दता, प्रेम आहूजा, संजय चावला, राजेन्द्र गुलाटी, अमित वोहरा, कमल सतीजा, देवेन्द्र तलवार, रितेष गोसाईं, हिमांक गोसाईँ, पीयूष गोस्वामी, परिवेश धाकड़, नमन भाटिया, विक्रम बक्शी, परवीन बक्शी, राजेश बक्शी, कालू, सुनील मल्होत्रा, पराग शर्मा, मुकेश मल्होत्रा, नवीन कुमार,दीपांशु नागपाल,अमित बतरा इत्यादी सैकडों भक्त मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here