Faridabad News, 08 Jan 2019 : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोना सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी त्रिमासिक कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को निशुल्क में कानूनी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ताओं द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 जनवरी को अधिवक्ता श्रीमती संगीता भाटी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट महिला विंग ओल्ड फरीदाबाद में, 23 जनवरी को अधिवक्ता गजेंद्र दीक्षित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कला में जाकर विद्यार्थियों को निशुल्क में कानूनी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार आगामी 16 फरवरी को अधिवक्ता भागीरथ शर्मा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेहातपुर पाला में, 20 फरवरी को अधिवक्ता श्रीमती उषा रानी राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव में विद्यार्थियों को जागरूकता कैंप लगाकर निशुल्क में कानूनी जानकारी देंगे। आगामी 8 मार्च को अधिवक्ता श्रीमती नीलम राय राजकीय हाई स्कूल जसाना में तथा 12 मार्च को अधिवक्ता सुखबीर सिंह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाँव नंगला गुर्जर में जाकर निशुल्क में कानूनी जागरूकता कैंप लगाकर विद्यार्थियों को कानूनी रूप से जागरूक करेंगे।