गवर्नमेंट पॉलिटैक्निक फॉर वुमेन ने फ़्रोयों टेक्नोलोजीज नोएडा के साथ एक एमओयू साइन किया

0
749
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 July 2021 : गवर्नमेंट पॉलिटैक्निक फॉर वुमेन, सैक्टर-8, फ़रीदाबाद की सभी छात्राओं का विगत वर्षों की तरह इस साल भी 100% प्लेसमेंट को पूरा करने की दिशा में आज संस्थान ने फ़्रोयों टेक्नोलोजीज, नोएडा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत कंपनी छात्राओं को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के छेत्र में सहायता करने के साथ साथ इंडस्ट्री व संस्थान के स्किल गैप को भरने के लिए छात्राओं को ब्रिज कोर्स भी कराएगी। विदित है कि विगत वर्षों की तरह इस साल भी इस संस्थान की छात्राओं का अलग-अलग उधयोगों में अच्छे सैलरी पैकेज पर चयन हुआ है। इस बाबत चयन प्रक्रिया अभी भी जारी है। पॉलिटैक्निक की प्रधानाचार्या श्रीमति मीनू वर्मा ने विस्वास जताया कि संस्थान के स्टाफ की अच्छी गुणवत्ता तथा उनके द्वारा प्रदत्त छात्राओं की अच्छी शिक्षा व अच्छी ट्रेनिंग तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप हम इस साल भी 100% प्लेसमेंट के टार्गेट को पूरा कर लेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्या के अलावा ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी पदम सिंह व कम्प्युटर डिपार्टमेंट की एचओडी श्रीमति सुमन मुंजाल उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here