Faridabad News, 21 Nov 2018 : आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने बुधवार को फरीदाबाद के गांव अनखीर के सरकारी स्कूल का दौरा किया और वहां सुविधाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने पाया कि स्कूल की हालात बद से बद्तर है और भवन जर्जर हालात में है। स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था नही है, शौचालय इतने गंदे हैं कि बदबू के मारे बुरा हाल है। ऐसे माहौल में बच्चे किस प्रकार शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। भड़ाना ने पाया कि स्कूल में सफाई का तो और भी बुरा हाल है। जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हैं। स्कूल की बाउन्ड्री पूरी तरह टूटी हुई थी और कमरों की छत और फर्श टूटे पडे थे। भड़ाना ने स्कूल के हालातों बाबत ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यहां पर कभी स्थानीय विधायक ने आकर झांका भी नहीं और यही हालात पार्षद के भी हैं। उन्होंने भी कभी सरकारी स्कूल में आकर यहां का जायजा लेने की आवश्यकता नहीं समझी। ग्रामीणों ने अभी बताया कि स्कूल में रात को अवांछित तत्व शराब पीते हैं और जो जुआ खेलते हैं। कंप्यूटर सिर्फ देखने को लगाए गए हैं। इस मौके पर स्कूल में पढऩे वाले बच्चों ने कहा कि उन्होंने कभी कंप्यूटर चला कर ही नहीं देखा स्कूल के अंदर लेबोरेटरी और दूसरी सुविधाओं की भी बुरी स्थिति है। आप नेता धर्मवीर भड़ाना का कहना था कि हरियाणा के स्कूलों में भी दिल्ली सरकार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बच्चों को पढऩे को मिले अच्छी बिल्डिंग हो अच्छा वातावरण मिले खाने को स्वच्छ और स्वस्थ भोजन मिले उनका कहना था कि आपकी सरकार आने पर हरियाणा के स्कूलों को भी फाईव स्टार होटल जैसा बना दिया जाएगा और सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इस मौके पर सागर दुआ, चमन मलिक, विजय थपलियाल, विजय गुर्जर, बॉबी प्रवीन, शेखर तंवर, धर्मबीर विधुडी, राजूदीन, सुनील ग्रोवर, कुलदीप चावला, डी एस चावला, विजय महिपाल भड़ाना।