ठेकेदारी प्रथा खत्म करे सरकार : सचिन तंवर

0
1035
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : जनता दल यूनाइटेड युवा प्रदेशाध्यक्ष सचिन तंवर ने  हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के समर्थन में कहा कि खट्टर सरकार सत्ता में आते ही अपने मेनिफीस्टो को भूल गई जिसे लेकर वे सत्ता में आये थे। भाजपा सरकार ने कहा कि वे ठेकेदारी प्रथा को खत्म करेंगे लेकिन खत्म करने की बजाय सरकार भर्ती ही ठेकेदारी पर करने पर लगी हुई है। सचिन तंवर ने कहा कि सरकार ईएसआई, स्वास्थ्य सुविधाएं, बीमा और आवासीय व अन्य  सुविधाओं का निगम कर्मचारियों के लिए उचित प्रावधान करें। सिवरमैन की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत पर सरकार आर्थिक सहयता व परिवार में एक सदस्य को नौकरी का प्रावधान करे। माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार खट्टर सरकार समान काम के लिए समान वेतन लागू करे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चावला, वरिष्ठ नेता एस. एन. सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेश ओबेरॉय, पुष्कर कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here