February 23, 2025

कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता: डीसी जितेंद्र यादव

0
102
Spread the love

फरीदाबाद, 17 दिसंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में मृतक के परिजन को 50,000 रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल- http://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला में अब तक 718 लोगों ने सहायता के लिए आवेदन किया है। उपायुक्त जितेंद्र यादव शुक्रवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में योजना की समीक्षा कर रहे थे।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करके विकसित किया गया है। आवेदक को अपने आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट की एक-एक प्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त-सह-अध्यक्ष द्वारा सत्यापन करने के उपरांत ही अनुग्रह राशि आवेदक को जारी की जाएगी। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर सिंह मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *