लोकसभा चुनाव में सरकार का करेगें विरोध

0
1323
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 April 2019 : विधानसभा चुनावों के घोषणा पत्र एवं दो दौर की वार्ताओं में किए गए वायदों को पूरा न करने से नाराज प्रदेश की पालिका, परिषदों व निगमों के कर्मचारी लोकसभा चुनाव में सरकार का विरोध करेगें। यह चेतावनी आज स्थानीय नगर निगम सभागार में जिला स्तरीय कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने दी। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को कर्मचारी भवन रोहतक में राज्य स्तरीय सम्मेलन कर आन्दोलन की रणनीति बनाएगें। श्री शास्त्री ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भाजपा ने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों से सफाई का ठेका खत्म करने, सफाई कर्मियों को पक्का करने व 15000 रूपए वेतन करने का वायदा किया था। उक्त वायदों को पूरा कराने के लिए ही नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के तत्वाधान में प्रदेश की 61 पालिकाओं, 10 नगर निगमों, 16 नगरपरिषदों के 32 हजार कर्मचारियों ने मुकम्मल हड़ताल करके सरकार को समझौता करने के लिए मजबूर कर दिया था। 24 मई 2018 को हुए समझौते में सरकार ने विधानसभा के घोषणा पत्र में किए वायदों को पूरा करने व फायर के कर्मचारियों की ठेकाप्रथा समाप्त कर समायोजित करने, समान काम-समान वेतन देने, पालिका कर्मचारियों को आवासीय कालोनियों का निर्माण करने, कर्मचारियों के वेतन से काटी गई ईपीएफ व ईएसआई की राशि खातों में जमा न करने वाले ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ स्टेट विजीलैंस से जांच करवाने सहित अन्य मांगों को पूरा करें बगैर ही लोकसभा चुनाव में चली गई। सरकार की इस वायदा खिलाफी से प्रदेश की पालिकाओं, परिषदों व निगमों के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। आज की कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला सचिव नानकचंद खैरालिया ने की तथा नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के प्रदेश सचिव सुनील कुमार चिण्डालिया भी उपस्थित थे।आज की सभा को अन्य के अलावा सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सचिव सोमपाल झिझोटिया, श्रीनंद ढकोलिया, सीवरमैन यूनियन के प्रधान सुभाष फेंटमार, सचिव विनोद घरोड़ा, प्रदीप चावरिया, वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान रामकिशोर त्यागी, चालक यूनियन के प्रधान वेद भड़ाना, एएसआई यूनियन के प्रधान बिशनस्वरूप तेवतिया, सुभाष चिण्डालिया, प्रेमपाल, राजबीर चिण्डालिया, बल्लू चिण्डालिया, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के ब्लॉक वरिष्ठ उपप्रधान रगबीर चौटाला, संगठन सचिव दर्शन सिंह सोया, बल्लभगढ़ ब्लॉक के वरिष्ठ उपप्रधान बल्लू चिण्डालिया, जितेन्द्र, सहसचिव विजय चावला, राकेश चिण्डालिया, महेन्द्र कुडिय़ा, दान सिंह, माया देवी, ज्ञानो, शकुन्तला, सुनीता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here