February 19, 2025

HV ग्रुप के द्वारा राजधानी गौरव अवॉर्ड सीजन तीन का भव्य आयोजन

0
302
Spread the love

फरीदाबाद। HV ग्रुप के द्वारा राजधानी गौरव अवॉर्ड सीजन तीन का भव्य आयोजन किया गया । हनी सहगल और विकास कुमार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगों और कैंसर योद्धाओं के सम्मान के अलावा कई समाज सेवियों और अपने अपने क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में पद्म विभूषण सुदर्शन साहू, श्री संदीप मारवाह , रोबिन रोमानी मेनी, आचार्य मुकेश नंदन सुमन, आचार्य गणेश दुबे, अविनाश आनंदा , डाक्टर रंगास्वामी , इंद्रनील भट्टाचार्य, निधि अग्रवाल, माधवी येडला, और खास अतिथियों में राधिका अब्रोल, आशीष अग्रवाल, दिलमीत कौर, हर सिमर, मधु सहगल, पुष्पा साहू, सलीम खान, इंद्रजीत सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव नाडी एस्ट्रोलॉजर, के अलावा कई नामी गिरामी हस्तियों ने इस अवॉर्ड नाइट में शिरकत की।

राजधानी गौरव अवॉर्ड सीजन 3 के इस शानदार कार्यक्रम का संचालन मदर हुड क्लब और मानस वेल्थ की फाउंडर एकता सहगल और माय लिटिल ग्रीन की फाउंडर एवं मदर हुड क्लब की चीफ हैप्पिनेस ऑफिसर इला पचौरी ने मिल कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और इला पचौरी के स्वस्ति वाचन से हुई। उसके बाद रश्मि जायसवाल ग्रुप के गणेश वंदना नृत्य से हुई। उसके बाद अवॉर्ड वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया । कार्यक्रम में एक चित्रांजलि द्वारा हनी सहगल की दिवंगत माता श्रीमति चित्र सहगल को श्रद्धांजलि अर्पित की। चित्रांजलि देख कर हनी सहगल का पूरा परिवार भाव विव्हल हो गया।मुस्कान और एकता सहगल के नृत्य और इला पचौरी द्वारा कविता के द्वारा दी गई इस प्रस्तुति ने हॉल में मौजूद सभी अतिथियों की आंखें नम कर दीं। चित्रांजलि के पश्चात कैंसर योद्धा महिलाओं को नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अपनी मेहनत से अपने बच्चों का भविष्य बनाने वाली पांच मातृ शक्तियों को नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल कैंसर की नामी डाक्टर इंदु बंसल ने भाषण से कैंसर से बचाव के बारे में बता कर जागरूकता उत्पन्न की। अवॉर्ड वितरण और सम्मान के बीच बीच में राज डांस कंपनी, साई विद्या निकेतन , सृष्टि डांस ग्रुप ,याचना जोशी और श्रेया के द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। सभी डांस ट्रूप के सदस्य को मेडल और सर्टिफिकेट दे कर प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ दिव्यांगो को बैसाखियां, व्हील चेयर और नकद राशि के साथ ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।

इस अवॉर्ड नाइट में आशीर्वाद कंसल्टेंट्स के द्वारा एक आकर्षक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसे तरंदीप कौर ने कोरियोग्राफ किया। एंकर रितिका कश्यप ने इस फैशन शो का संचालन किया। हनी सहगल और विकास कुमार ने भी तरनदीप कौर के साथ रैंप वॉक की।

राजधानी गौरव अवॉर्ड सीजन तीन की सफलता के पीछे उनके सहयोगी फूड पार्टनर तेजा सेल्स , टपर वेयर फरीदाबाद , अवॉर्ड एवं ट्रॉफी पार्टनर रिचेसम डॉट कॉम, ब्रांडिंग पार्टनर इंट्रोड्यूस इंडिया एवं श्रीजा वेंचर, गिफ्ट पार्टनर माय लिटिल ग्रीन्स, मानस वेल्थ एवं मदर हुड क्लब, प्रोडक्शन पार्टनर नाड़ी एस्ट्रोलॉजर संजीव श्रीवास्तव, ब्रॉड कास्टिंग पार्टनर पूजा मूवी क्रिएशन, मीडिया पार्टनर DD न्यूज़, एनसीआर करेंट न्यूज, UNI 24, RN TV, दबंग मेल, समाचार 24प्लस, और PNN न्यूज के अलावा लिटिल इंडिया फाउंडेशन , नारी शक्ति ,कंपेशन चिल्ड्रन मिनिस्ट्री का भरपूर सहयोग होने से यह शाम एक यादगार शाम बन गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *