Faridabad News, 08 Sep 2019 : शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में ग्रेंड पेरेंट्स-डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना और स्वागत गीत से हुई उसके पश्चात बच्चों ने नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए,बच्चे मन के सच्चे सारी जग की आंख के तारे,तुझे सूरज कहूं या चन्दा तू है मेरी आंख का तारा आदि गीत पेश कर सभागार में बैठे दर्शको की खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर ग्रेंड पेरेंट्स ने भी उम्र की सभी सीमाएं तोडक़र बच्चों के साथ डांस किया और उनके लिए सुन्दर सुन्दर गीत पेश किए। इस अवसर पर रैम्प शो का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रेंट पेरेंट्स ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया। इस मौके पर स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति बी.अरोड़ा के दिशा निर्दश व उचित मार्गदर्शन से वे समय समय पर स्कूल में इस तरह के दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम आयोजित करते रहते है ताकि बच्चे अपने ग्रेंड पेरेंट्स के साथ मस्ती करने के साथ साथ उनके गुणों को भी अपने जीवन में धारण कर सकें। उन्होनें कहा कि आज का दिन बच्चों के साथ साथ ग्रेंट पेरेंट्स के लिए भी यादगार रहेगा क्योकि उन्हें भी आज अपने बचपन की याद आ गई होगी। इस अवसर पर ग्रेंड पेरेंट्स ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर शेमरॉक बड्स ने ग्रेड पेरेट्स को जो सम्मन दिया है उसके लिए वो तहे दिल से शुक्रगुजार है। उन्होनें कहा कि बच्चों के कार्यक्रम देखकर उन्हें अपने बचपन के दिनों की याद ताजा हो गई है। उन्होनें कहा कि शेमरॉक स्कूल में पढक़र बच्चे संस्कारी,आर्दशवान और अनुशासन प्रिय बन रहे है जिसके लिए स्कूल की ईचार्ज और स्टॉफ की जितनी भी तारीफ की जाएग वो कम है। कार्यक्रम के अंत में विजेता ग्रेंड पेरेंट्स को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।