कृतज्ञता- दिल से आभार पर एक अंतर महाविद्यालय, लघु वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
1142
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 June 2021 : इन कठिन समय में हम सब हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते है और क्या हमारे प्रियजनों के लिए कृतज्ञता दिखाने से बेहतर तरीका है । इसे ध्यान में रखते हुए डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के सांस्कृतिक/अतिरिक्त पाठयक्रम विभाग ने 28 मई 2021 को “कृतज्ञता- दिल से आभार “ विषय पर एक अंतर महाविद्यालय, लघु वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। डीएवीएम और अन्य कॉलेजों जैसे अग्रवाल कॉलेज बलाबगढ़, रावल संस्थान, राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम और आर्य शिक्षण प्रशिक्षा महाविद्यालय, राजस्थान के विभिन्न छात्रों ने भाग लिया और डॉक्टरों, नर्सों और परिवार के सदस्यों आदि के लिए आभार व्यक्त किया, जो बिना ब्रेक लिए महामारी के समय में लगातार मदद कर रहे थे । प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए युवा पीढ़ी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना था।

स्क्रीनिंग टीम द्वारा अनुमोदित होने के बाद सभी वीडियो डीएवीएम फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए थे । परिणाम 28 मई 2021 से 3 जून 2021 के बीच अधिकतम फेसबुक पेज पसंद पर आधारित था। डीएवीएम फेसबुक पेज पर 5 जून 2021 को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया था। डीएवीएम की बीएससी (एच) सीएस सेकेंड सेम की प्रज्ञा खरबनाडा ने पहला स्थान हासिल किया, बीएससी (एच) सीएस , चौथी सेम की निशि खत्री ने दूसरा स्थान हासिल किया, और तीसरा स्थान डीएवीएम की बीबीए सीएएम छठे सेमेस्टर की टीना अरोड़ा ने हासिल किया। डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने एक्स्ट्रा यूरियकुल कमेटी की डीन डॉ पारूल नांगी और टीम मेंबर्स डॉ. रश्मि भार्गव, डॉ. शोभा भाटिया, डॉ. धृति गुलाटी, सुश्री रितु गौतम, सुश्री पूनम सिंह, सीए भवना खरबंदा और श्री प्रिंस आहूजा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने तकनीकी सहायता के लिए हरीश रावत और श्री शैलेंद्र सक्सेना, प्रशासनिक सहायता के लिए श्री आशीष गोयल और मीडिया के समर्थन के लिए सुश्री रीमा नांगिया, डॉ जूही कोहली और सुश्री वंदना जैन की भी सराहना की ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here