Faridabad/ Surajkund News : अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की साय कालीन संध्या में आयोजित कार्यक्रमों में वुमनिया नामक बैंड की महिला कलाकारों द्वारा मेला चौपाल पर शानदार प्रस्तुति दी गई ।नेशनल क्राफ्ट कॉउंसिल, श्रीलंका के निदेशक चंद्रमौलि लियागे इस अवसर पर बतौर अतिथि पहुंचे।उन्होंने कहा कि सूरजकुंड एक अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला है जिसकी वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनी है। जिसका श्रेय संस्कृति विरासत को बनाए रखने और लोक संस्कृति को संरक्षण देने के लिए वचनबद्ध लोगो को जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले हमेशा ही लोक कलाकारों, लोक संस्कृति से जुड़े लोगों व वर्गों के बीच एक ऐसी कड़ी का काम करती है । जिसका इन मेलो के दौरन हर वर्ग को लाभ मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मेला भविष्य में भी इसी प्रकार की लोक विधाओं के कारण अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाए रखना में सदैव कामयाब होता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा पी रघुवीन्द्रा राव ने कहा कि सूरजकुंड मेला परिसर में पहुँचने पर एसा प्रतीत होता है कि मानो मेला मे मौजूद हर व्यक्ति संस्कृति के सरोवर में लोक कलाओं के आकर्षण से सरोबार हो रहा हो। उन्होंने अपनी ओर से मेला के अधिकारियों को इसके सफल आयोजन की शुभकामनाय भी दी। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप पर्वजलन कर की गई। मेला के मुख्य प्रशासक समीरपाल सरो ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।