Faridabad News : प्राइवेट कालोनी होने की वजह से ग्रीनफील्ड कालोनी वासी हर तरफ से मार झेल रहे हैं। बिजली, पानी की किल्लत के साथ-साथ सड़कें न होना लोगों के लिए बड़ी समस्या है। रोजाना आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी होती है। कुछ दिन पहले हुई बारिश से ग्रीनफील्ड की सड़कें नदी में बदल गईं थी। अब क्योंकि मॉनसून सिर पर है, ऐसे में लोगों की चिंता एक बार फिर शुरू हो गई है।
सड़कें न होने की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चे बाहर खेल नहीं पाते और बुजुर्गों का टूटी-फूटी सड़कों पर चलना किसी खतरे से कम नहीं है। हालांकि, वार्ड नंबर 20 से पार्षद हेमा बैंसला और उनके पिता पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला लोगों की मदद करते हैं, लेकिन प्राइवेट कालोनी होने के नाते उनके हाथ भी बंधे हैं। ग्रीनफील्ड कालोनी वासियों को अब हरियाणा सरकार से उम्मीद है। लोगों का ये भी कहना है कि, अगर इस बार ग्रीनफील्ड के विकास को लेकर कुछ नहीं किया गया तो वह आने वाले चुनाव में सरकार का ब़ॉयकॉट करेंगे।