राष्ट्रीय पैरा एथलीट में गोल्ड मैडल जीती कंचन लखानी को दी बधाई

0
2270
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज बेटी बचाओ अभियान की टीम ने शहर की बेटी कंचन लखानी को पंचकुला पैरा एथलीट में & गोल्ड मैडल जीतने पर मिठाई खिलाकर मुबारक दी। कंचन लखानी ने 25 मार्च से 29 मार्च तक पंचकुला में हुए 18वें राष्टृीय पैरा एथलीट में & अलग अलग गै स में गोल्ड मैडल जीते। राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद व राष्टृीय महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कंचन लखानी का मुंह मीठा कर बधाई देते हुए कहा कि शहर की इस लाडली ने & गोल्ड जीत कर शहर के साथ साथ अपने वंश का नाम भी रोशन किया है उन्होने & गोल्ड मैडल जीत कर उन लोगों को यह संदेश दिया है कि बेटियाँ अपने कार्यों से अपने वंश का नाम रोशन कर सकती है जो लोग बेटियों को बोझ समझते हैं और इस घटिया सोच के साथ जीते हैं कि बेटे ही केवल वंश चलाते हैं शहर की इस होनहार बिटिया ने एैसे लोगों की घटिया सोच को आईना दिखाया है कि बेटियाँ अपने कर्मों से वंश का नाम रोशन कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here