ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य का फूलमालाओं से भव्य स्वागत

0
1261
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 31 Dec 2018 : जिला पलवल के गांव चांदपुर के मौजूदा सरपंच व नवनियुक्त मेम्बर ग्रीवेंस कमेटी तेजपाल यादव का यादव कल्याण समिति सैक्टर-16 फरीदाबाद में पहुँचने पर प्रधान हुक्मचंद लाम्बा, पूर्व पार्षद राव रामकुमार व समस्त कार्यकारणी सदस्यों व समाज के गणमान्य लोगों द्वारा आज फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत तेजपाल यादव ने अपने संबोधन में समारोह में आये सभी गणमान्य लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया। तेजपाल यादव ने अपनी इस नियुक्ती के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला का आभार व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि अपने समाज व शहर के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा तत्वर रहेंगे। तेजपाल यादव काफी समय से समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेतें रहे हैं, और जरूरतदों की सेवा करते हैं। यादव कल्याणा समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा ने तेजपाल यादव द्वारा समाज व शहर के लोगों के लिए किए गये समाज सेवा के कार्यों की प्रशांसा की। और उम्मीद जताई कि समाज व शहर के लोगों की समस्याओं को सरकार के सम्मुख इसी तरह उठाते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रधान हुक्म चंद लाम्बा, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, ओमप्रकाश यादव, महासचिव राव नारायण सिंह, सचिव सुंदर यादव, कैशियर रघुवीर यादव, कार्यकारणी सदस्य वीर सिंह यादव, महाराम यादव, धर्मपाल यादव, बाबुलाल यादव, बहादुर सिंह यादव, संदीप यादव, पंकज बंसल, राज यादव, विवेक  यादव, पिंटू यादव, प्रेम नारायण शास्त्री उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here