कानून के रखवाले सड़क नियम ना तोड़े : बजरंग तोषनीवाल

0
831
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 March 2021 : फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार 15 दिनों के लिए स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।

आज स्पेशल चेकिंग अभियान पुलिस चौकी संजय कॉलोनी सेक्टर- 23 फरीदाबाद के बाहर किया गया इस अभियान में बजरंग तोषनीवाल वाइस प्रेसिडेंट रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने लोगों को समझाया गया कि अपनी अपनी गाड़ी सड़क पर बिल्कुल पार्किंग ना करें अपनी अपनी गाड़ी में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं बाइक स्कूटी चलाते समय दोनों ही हेलमेट अवश्य पहने अपनी अपनी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी प्लेट जल्द से जल्द लगवा ले यहां पर साइक्लो एवं पुलिस की बेरी गेट पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाई गई नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 देश एवं प्रदेश में लागू हो चुका है इस नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में 10 गुना जुर्माना हो चुका है आजकल सीसीटीवी के माध्यम से आपका चालान पोस्टल घर पर भी सकता है इसलिए ट्रैफिक नियमों का मजा पागल करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें आप सभी का जीवन अनमोल है यह बार-बार नहीं मिलता हमेशा अपनी साइड में ही चलें खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर पहने

इस स्पेशल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में बजरंग तोषनीवाल, राजेंद्र प्रसाद, तरुण राघव, जसवीर सिंह एवं ट्रैफिक इंस्ट्रक्टर अजीत सिंह जी उनकी टीम ने भी अपना भरपूर योगदान दिया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को समझाया ट्रैफिक के नियम का पालन करो और पुलिस के जुर्माने से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here