स्वच्छता अभियान के तहत एमसीएफ के सभी वार्डो के नोडल अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

0
1114
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Dec 2020 : उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की पूरी पालना सुनिश्चित करें। जिस भी अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया उसको सही तरीक़े और सलीके के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही आन लाइन रिकॉर्ड मेनटेन करना सुनिश्चित हो।

उपायुक्त गत दिवस जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत एमसीएफ के सभी वार्डो मे नोडल अधिकारियों की बैठक में उन्हें दिशा निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी वार्ड से सम्बंधित जनप्रतिनिधियों तथा अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल बना कर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारी सप्ताह में दो बार अपने अपने वार्डों में जाकर विभिन्न साइटों की यथा स्थिति से परिचित हो कर लोगों को भी सौसल डिस्टेसं बनाए रखने, हाथों को साबुन से धोने तथा सनेटाइजर करने के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त यशपाल ने बैठक दौरान सभी वार्डों के नोडल अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना सुनिश्चित करें। साथ कोविड-19
के संक्रमण के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।

उन्होंने एक एक करके सभी नोडल अधिकारियों के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान सुझाव साझां कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम अपराजिता, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, डीडीपीओ राकेश मोर, एमसीएफ के ज्वाइंट कमीश्नर प्रशांत अटकान सहित सभी वार्डों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here