आगामी 27 मार्च को मुख्यमंत्री की होने वाली जनसभा के स्थल पर जाकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

0
448
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ 27 मार्च 2022 को तिगांव की अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगामी दौरे के दृष्टिïगत किए गए सुरक्षा प्रबंधों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आगामी 27 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तिगांव की अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास की कई योजनाओं और परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने अनाज मंडी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और जनसभा स्थल पर बिजली, पानी, वीआईपी एवं सार्वजनिक शौचालयों, बैरिकेट, स्टेज की व्यवस्था सहित अन्य जनसुविधाओं बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को महिला एवं पुरूषों के बैठने की व्यवस्था सहित तमाम सरक्षा व्यवस्थाओं बारे में हिदायतें दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी भी साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here