Faridabad News, 23 Aug 2019 : हरियाणा के वित्तायुक्त टीवीएन प्रसाद्ध ने वीडियो कान्फ्रेंस अदालत के माध्यम से जिला के खजाना एवं पैंशन सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वे पैंशन सम्बंधित मामलों का निपटारा यथा शीघ्र करना सुनिश्चित करें। वित्तायुक्त टीवीएन प्रसाद्ध शुक्रवार को विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पैंशन सम्बंधित मामलों की सुनवाई कर रहे थे।
विडियो कान्फ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला के पैंशन सम्बंधित मामलों से सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के पैंशन सम्बंधित मामलों पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मामलों का निपटारा निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।जो भी अधिकारी पैंशन सम्बंधित मामलों के निपटान करने में ढील बरतेगा उसके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विडियो कान्फ्रेंस में जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह नीरज कुमार,पैंशन शाखा इंचार्ज सुभाष चन्द, नरेन्द्र सिंगला, सन्दीप सिंह,महेश कुमार, दीपक कुमार, सूर्यवंशी,तेज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे । इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पैंशन सम्बंधित मामलों का निपटारा भी किया।