कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा ने दी शहीद भगत सिंह को श्रृद्वांजलि

0
1165
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा ने शहीदी दिवस पर एनआईटी रेलवे रोड़ स्थित शहीद ए आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रूद्वांजलि दी। इस मौके पर भाई अनिल कुमार, मीना चौहान, संदीप मक्कड़, सोहन लाल बत्तरा, दिनेश भाटी, प्रदीप ग्रोवर, अवतार भाटी, विरेन्द्र भाटी व सुनील भंडारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर गुलशन बगा ने कहा कि आज ही के दिन तीन शूरवीरों शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन्होनें कहा कि शहीदों के इस जज्बे ने भारत के लोगों के जहन में आजादी को लेकर एक ऐसा जुनून पैदा कर दिया, जिसमें न केवल भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली। उन्होनें कहा कि देश पर मर मिटने वालों को सही मायने में सच्ची श्रृद्वांजलि तब होगी जब आज की युवा पीढ़ी उनके पदचिन्ह्रो पर चलने का प्रण करेगी और देश पर बुरी नजर रखने वालों को पाताल में पहुंचाकर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here