गुुरू नानक देव जी ने हमें शिक्षा दी है कि ईश्वर सब जगह विद्यमान है : माया शर्मा

0
1239
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 24 Nov 2018 : हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की धर्मपत्नी व पूर्व पार्षद श्रीमति माया शर्मा ने गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर डबुआ कालोनी ए ब्लाक स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक कर गुरू का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं गुरूपर्व की लोगों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डबुआ कालोनी ए ब्लाक गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार जगजीत, सरदार संतोक, ओमप्रकाश भाटिया, मनमोहन सिंह ने श्रीमती माया शर्मा को सरोपा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
श्रीमति माया शर्मा ने इस मौके पर कहा कि सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का आज 550 वां प्रकाश उत्सव है जो सारे देश में आज बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुुरू नानक देव जी ने हमें शिक्षा दी है कि ईश्वर सब जगह विद्यमान है, हम सबका पिता वही है इसलिए सबके साथ प्रेम पूर्वक रहना चाहिए। अपने हाथों से मेहनत कर, लोभ को त्याग कर गरीब, असहाय व जरूरतमंदों की सच्ची लगन व आत्मविश्वास के साथ मदद करनी चाहिए। उन्होंने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री गुरू नानक देव जी के कथन अनुसार चिंता से मुक्त रहकर अपने कर्म (कार्य) करने चाहिए। संसार को जीतने से पहले स्वयं अपने विचारो और  विकारों पर विजय पाना अत्त्यंत आवश्यक है।
इस मौके पर महासचिव पर्वतीय कालोनी मार्किट एसोसिएशन के महासचिव पंकज शर्मा, बलवीर सिंह कैरो, सोनू सारन, रंजोत सिंह सन्नी, ललित शर्मा, कमल देशराज शर्मा, ओमप्रकाश रावत, छीतर अरशद खान, सुरेश पंडि़त जी, सुरेन्द्र अहलावत, डीएस मलिक, गोविन्द ठाकुर, मदन शर्मा, तुलाराम शास्त्री, मनोज भाटी, राजीव चौहान, वरूण पंडित, रिंकू कुमार, महिपाल मेहता, राजन कौशिक, श्रीनिवास शर्मा, रोहतास शेखावत, कपिल डाबर, रितेश अरोड़ा, जाहिद खान, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र भडाना, रामरेखा यादव, रामलखन कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here