Faridabad News, 12 Nov 2019 : संभार्य सोशल फाउंडेशन की तरफ से प्रेम घर अनाथ आश्रम में मंगलवार सुबह गुरु पर्व के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आओ खुशियां बांटे के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के सदस्यों ने आश्रम में रह रही बच्चियों के साथ कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया। टीम के सदस्यों ने बच्चों के साथ मस्ती मस्ती में गुरुं नानक देव जी के जीवन और विचारों पर बात की और संभार्य सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बच्चो को अपनी मिमिक्री सुना कर मनोरंजित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को जूस व खाने का सामान वितरित किए गया। मौके पर संभार्य सोशल फाउंडेशन के निर्देशक अभिषेक देशवाल ने कहा कि फाउंडेशन के द्वरा इस तरह के कार्यक्रम आगे भी नियमित रुप आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बृजमोहन शर्मा, संजय बायला, एनएसएस के राष्ट्रीय पुरस्कार विजयेता हरिचंद का अहम योगदान रहा। अभिषेक देशवाल ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सेवा भाव सबसे बड़ा भाव होता है। युवा अगर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आएं तो हम समाज सुधार की दिशा में बेहतर
काम कर सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. पिंकी गुप्ता माजूद रही।