धूमधाम से मनाई गई गुरु दक्ष प्रजापति जयंती

0
1441
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 July 2019 : प्रजापति धर्मशाला बल्लभगढ़ में गुरु दक्ष प्रजापति जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की तथा उनके साथ मूलचंद शर्मा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कृष्णपाल गुर्जर ने के प्रजापति की सभी समस्याओं का निदान करने की घोषणा की तथा साथ ही रामेश्वर को OBC मोर्चा के प्रदेश सचिवबनने पर पर बधाई दी। और आश्वासन दिया कि मैं प्रजापति समाज के सदासाथ हूँ और साथ रहूँगा तथा साथ प्रजापति समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह प्रजापति ने भी अपने समाज की के लोगों को गुरू दक्ष जयंती की हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही हमने अपने समाज कीमहत्वपूर्ण समस्या रखी और समाज को आगे बढ़ाने के लिए 1 शिक्षण संस्थान की माँग की जो कृष्णपाल गुर्जर जीने पूरा करने के लिए आश्वासन दिया तथा प्रजापति समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा की मैं अपने समाज के दिल में बसता हूँ तथा समाज की एकता बनाकर रखूँगा साथ ही अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करूँगा साथ ही रामेश्वर है प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव OBC मोर्चा नियुक्त करने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष है श्री सुभाष बराला जी वह मनोहर लाल खट्टर जी एवं OBC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन लाल चौहान जी एवं कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया साथ ही आश्वासन दिया मैं भाजपा के लिए जी जान से मेहनत करूँगा तो वो हैऔर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता रहूंगा और ख़ास तौर से शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए ज़ोर दिया इस अवसर पर प्रजापति समाज के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने लोगों ने हिस्सा लिया था मुख्य रूप से प्रजापति महासंघ फ़रीदाबाद के कोषाध्यक्ष रामबीर सिंह गेंदालाल जी की राम जी की बिक्री राम जी की जय राम घर खेड़ा किशन लाल जी राजू भरतपुर आर सी गोलाएडवोकेट चंद्रपाल ट्रांसपोर्ट शेळकेकिशन लाल जीवन लाल प्रेमपाल जल्दी शताब्दी जगदीश कसाब की जगह रामगढ़ खेड़ा राजपाल वेळ कई सारे लोगों ने हिस्सा लिया रामेश्वर प्रजापति ने पूरे समाज का तहेदिल से धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here