गुरू सेवक संघ द्वारा ने सांसद कृष्णपाल गुर्जर को बधाई दी

0
867
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 May 2019 : गुरू सेवक संघ द्वारा आज मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गूर्जर को बधाई दी और कहा कि यह फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है। इा मौके पर समस्त पंजाबी सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री गूर्जर का फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबडा, किशन छाबडा, पंकज कपूर, स. कुलदीप सिंह साहनी, तेजिन्द्र सिंह चडढ़ा,चुन्नी लाल चोपडा, लोकनाथ मिगलानी, संजय खंडेलवाल, नवीन पसरीचा, अमित भल्ला, नेत्रपाल पहलवान हिंद केसरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर नेत्रपाल पहलवान, दिनेश छाबडा व टोनी पहलवान ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री कृष्णपाल गूर्जर का मंत्री बनना फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद का एक एक नागरिक अपने आपको गौरवान्व्ति महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्री गूर्जर विकास, ईमानदारी की मिसाल है और उसी का प्रतिफल है कि आज वह एक बार पुन: मंत्री बने है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते है जिन्होंने फरीदाबाद के माननीय सांसद श्री कृष्णपाल गूर्जर को एक बार फिर मंत्रीमंडल में शामिल कर फरीदाबाद का गौरावान्वित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here