हैफेड चेयरमैन सुभाष कटयाल ने नालंदा विद्यालय में फहराया तिरंगा

0
831
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Jan 2021 : भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्राह्मण सभा सेक्टर 7 द्वारा संचालित नालंदा विद्यालय सेक्टर 7 में तिरंगा फहराया गयाl कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते बहुत कम छात्रों, अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों के मध्य यह कार्यक्रम आयोजित किया गयाl इस अवसर पर ब्राहमण सभा सेक्टर 7 सञ्चालन समिति के सभी सदस्य भी मौजूद रहेl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान में हैफेड के चेयरमैन श्री सुभाष कटयाल l झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कियाl उन्होंने विशेष रूप से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके विषय में भी बात कीl अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत पहले भी विश्वगुरु रहा है और कोरोना काल में भी भारत ने यह दिखा दिया है कि वो आज भी विश्वगुरु ही हैl उन्होंने कहा कि जहाँ विकसित देश पूरी तरह से कोरोना के आगे हारे हुए दिख रहे थे वहीँ यह भारत ही है जिसने सीमित संसाधनों के बावजूद ना केवल वैक्सीन सबसे पहले ईजाद कर ली बल्कि एक ही दिन में सोलह लाख से अधिक कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन देने की बड़ी चुनौती को आसानी से पूरा कियाl उन्होंने कहा कि भारत ही अकेला ऐसा देश है जो वासुदेव कुटुम्बम के सिद्धांत पर चलते हुए अपने साथ ही अपने पडोसी देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा हैl

इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर वीके शर्मा ने जहाँ एक ओर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किये वहीँ उन्होंने अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखने का आव्हान भी कियाl उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि आज की युवा पीढ़ी इस स्वतंत्रता का महत्त्व समझे और देश की रक्षा का दायित्व केवल सीमा पर खड़े सैनिकों का ना मानते हुए अपने स्तर पर देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्य का पालन करेl उन्होंने कोरोना काल में भी समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा समर्पण को आदर्श व्यवहार बताया और कहा कि हमारे संस्कारों की जड़ें इतनी मज़बूत हैं कि जाने कितने ही आक्रान्ता हमारे देश पर राज कर गए लेकिन इन संस्कारों को नहीं समाप्त कर पाएl

इस अवसर पर समाज सेवी और भारतीय जनता पार्टी के नेता गोल्डी बरेजा ने अपने संबोधन में युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने का सन्देश दियाl

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशप्रेम से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कियाl अध्यापिका श्रीमती सुलेखा शर्मा ने भी देशभक्ति से परिपूर्ण गीत और कविता प्रस्तुत कियेl

विद्यार्थियों और अध्यापकों के अलावा अन्य उपस्थितों में ब्राहमण सभा सेक्टर 7 के सदस्यों में सुरेश शर्मा, जी आर शर्मा, आर पी कौशिक, एस के कौशिक, सुभाष पराशर, संजय चतुर्वेदी, एस के दीक्षित, महेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, राजेश शर्मा, एम् पी शर्मा, जीवन लाल शर्मा, जे पी शर्मा, पी के शारदा, प्रणव मैत्रे आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेl

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here