Faridabad News, 20 Nov 2018 : फरीदाबाद के सैक्टर-21ए स्थित हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में 50 सोसायटी से आए 65 साईकिल रेसरों की तेजी देखने को मिली जो सुबह छह बजे झुंड में हाॅमर्टन स्कूल से निकले और अंखीर गोल चक्कर से ऊपर अरावली इन्टरनेशनल तक जाकर वापस हाॅमर्टन स्कूल तक आने में उनको लगभग 20-25 मिनट लगे। जिस समय ये सभी प्रतियोगिी स्कूल से निकले, स्कूल का सारा स्टाफ इन्हें तालियों के साथ विदाकर रहा था, वापसी में भी उसी जोश से स्वागत भी कर रहा था। सभी रेसरों के पीछे पीछे हाॅमर्टन द्वारा निर्धारित सुरक्षा टीमें जगह-जगह लगाई गई थी और उनकी रेस के समय एशियर हाॅस्पिटल के सहयोग से मिली एम्बुलेंस के साथ टेक्निकल असिस्टेंस के लिए ओर इमरजेन्सी के लिए बहुत से स्टाॅफ की डयूटी लगाई गई थी। ज्ञात हो कि हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21ए फरीदाबाद में आजकल तृतीय अंतर सोसयटी खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। साईकिल रेस के आयोजन में हर मोड़ पर पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिला। इसका उद्घाटन स्कूल के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजदीप सिंह ने किया। प्रतियोगिता में पुलिस लाइन सोसायटी से रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जहां कि एस.आर.एस. रेजीडेन्सी से मास्टर दिवांक द्वितीय स्थान पर रहे। पहला स्थान एन.एच.पी.सी. कालोनी के प्रीतिश ने प्राप्त किया।