फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां मंदिर में हवन का आयोजन किया गया वहीं केक काटकर हनुमान जी को भोग लगाया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने जय बजरंगी बली, जय हनुमान के जयकारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया।
इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि रामभक्त हनुमान को कलयुग के देवता और जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माना गया है। हनुमानजी को भगवान शिव के 11वें अवतार माना जाता है। रामभक्त हनुमानजी के जन्म को लेकर दो तरह की धार्मिक मान्यताएं हैं। उन्होंने बताया कि एक मान्यता के अनुसार हनुमानजी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, वहीं इसके अलावा कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है। चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है तो वहीं कार्तिक महीने में हनुमान जयंती के रूप में मनाई जाती है। इसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया, जिसमें हजारों लोगों ने हनुमान जी का प्रसाद वितरण किया।
इस शुभ अवसर पर प्रधान राजेश भाटिया के संग उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, आज के हवन के जजमान एवं मुख्य अतिथि अधिवक्ता भूपेश जोशी व उनकी धर्मपत्नी निशा जोशी, मंदिर के उप प्रधान विकास (राजे) भाटिया उनकी धर्मपत्नी सोनू, तथा सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रजनी बजाज, सीमा सितोरिया, जयपाल चौधरी, डॉ सतीश फोगाट, गजेंद्र भड़ाना, किशन खन्ना, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, प्रेम बब्बर, मुकेश बब्बर, कुणाल वर्मा, रिंकल भाटिया, रोहित मनोचा, सचिन भाटिया, भरत कपूर, मुकुल कपूर व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।