Faridabad News, 19 April 2019 : श्री तत्कालेश्वर शिव मंदिर मार्किट नम्बर-5 मेें हनुमान जयंती बड़ी धुमधाम से की गई। इस अवसर पर महिला मण्डल ने हनुमान जी के सुन्दर सुन्दर भजन गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान हर्ष मल्होत्रा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सुनील महाजन, महिला मण्डल से पूनम ग्रोवर, रेनू मित्तल उपस्थित थी। इस अवसर पर बंसीलाल कुकरेजा ने कहा कि हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। उन्होनें कहा कि भगवान हनुमान अपनी ताकत और शक्ति के लिए जाने जाते हैं। उन्होनें कहा कि वह एक महान भक्त और भगवान राम के अनुयायी थे और उनके जीवन में उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बंसीलाल ने कहा कि भगवान हनुमान को संकट मोचन के रूप में भी जाना जाता है, इसीलिए लोग हनुमान जी को अच्छे और बुरे दोनों समय में याद करते हैं। हिंदू धर्म में, उन्हें सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक माना जाता है।