Faridabad News, 19 April 2019 : जनपद में आज हनुमान जयन्ती पर्व बड़े धूम-धाम और उल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह सुन्दरकाण्ड के पाठ एवं भण्डारों के आयोजन देर शाम तक चलते रहे। शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद स्थित बांके बिहारी मन्दिर में श्री हनुमन्त मित्र मण्डल सेवा समिति की ओर से हनुमान जयन्ती का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत पण्डित सुभाष शर्मा के संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ हुई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि त्यौहार व जयन्तियां भाईचारे और प्रेम का सन्देश देती हैं। ऐसे आयोजनों से परस्पर सहयोग की भावना को मजबूती मिलती है। धार्मिक आयोजनों से लोगों में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है। समाज कल्याण हेतु ऐसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है। समिति के प्रमुख पवन अग्रवाल ने शहर के गणमान्य लोगों का स्वागत भी किया। इस अवसर पर प्रताप चन्द सिंघला, मनोज बंसल, राजेश जिन्दल, ललित कंसल, संजय कपिल, सतीश गर्ग, प्रियांशु गोयल, ललित सिंघला, विजय गुप्ता, संजय गुप्ता और प्रदीप सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने हजारों लोगों को भण्डारा प्रसाद का वितरण किया।