February 19, 2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री ए.सी चौधरी को जन्मदिन की दी बधाई

0
104
Spread the love

Faridabad News, 17 Dec 2019 : फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन(रजि.) केे संस्थापक एवं पूर्व केबीनेट मंत्री ए.सी चौधरी के जन्मदिवस पर संस्था के प्रधान दौलत राम चडड के नेतृत्व में समस्त कार्यकारिणी जिसमें महासचिव मुकेश मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष के.एल साहनी, वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल, उपप्रधान बंसीलाल कुकरेजा, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह, लाइबरेरियन भारत भूषण भसीन, संगठन मंत्री राकेश मेहरा, पूर्व पार्षद प्रताप सिह चावला, आकाश वर्मा, सोहनलाल अरोड़ा व चन्द्रमोहन सहगल ने ए.सी चौधरी को उनके निवास स्थान पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के प्रधान दौलतराम चडड ने उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी लम्बी आयु की कामना की। दौलतराम चडड ने कहा कि ए.सी चौधरी इंसान नहीं फरिश्ते है जिन्होनें हमेशा गरीबों की मदद की और हमेशा सभी बिरादरियों के भले के लिए काम किया। उन्होनें कहा कि ए.सी चौधरी के दिखाए मार्ग पर ही चलकर आज फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन(रजि.) समाजसेवी के कार्यो में बढ़ चढक़र भाग ले रही है और लोगों की सेवा में दिन रात लगी हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *