Faridabad News : एयरफोर्स रोड स्थित हैप्पी किड्स प्ले स्कूल में आज तीज महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान रंग-बिरंगे कपड़ों में बच्चे स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने झूला इत्यादि झूले और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों के परिजनों भी अपने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस व नृत्य को देखकर काफी रोमांचक नजर आए और वह भी बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते देखे गए। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बिशनदत्त कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर डा. कमलेश शर्मा, प्रिंसिपल ललित शर्मा व ऊषा उपाध्याय ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दी। स्कूल के डायरेक्टर बिशन दत्त कौशिक ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम त्यौहारों पर आयोजित किए जाते है, जिससे कि उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है और आज जैसे हम इनको संस्कार देंगे, वैसा ही वह आगे बनेंगे। वहीं स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती डा. कमलेश शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों को मानसिक व शारीरिक रुप से सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है, जिससे कि बच्चों में अच्छे संस्कारों का आगमन हो सके।