Faridabad News : राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वयंसेवक हरिचंद को 11 जून 2018 को राज भवन चंडीगढ़ में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा गर्वनर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
बर्ष 2010 से एन. एस. एस. में उत्क्रष्ट कार्य करने पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की जो महाविद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है।
सैक्टर 16 स्थित नेहरू कालेज के पूर्व छात्र हरिचंद ने राज्य तथा राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महाविद्यालय और देश का प्रतिनिधित्व किया है वह अंतरराष्ट्रीय सद्भावना शिविर भूटान में जाने वाले महाविद्यालय के पहले स्वयंसेवक हैं।
गांव पेलक में रहने वाले हरिचंद को हाल ही में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय हरियाणा सरकार द्वारा जिला स्तर के बेस्ट युवा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हिमाचल के महामहिम राज्यपाल आचार्य देववृत से सम्मानित होने के साथ ही साहसिक गतिविधियाें में प्रदेश का बेस्ट कैम्पर तथा यूथ आईकांन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डां प्रीता कौशिक , एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डां राकेश पाठक, डां कमल कुमार, तथा संभार्य फाउन्डेशन के मेनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक देशवाल सहित सभी ने हरिचंद को बधाईयां दी।