February 22, 2025

ओल्ड फरीदाबाद की खजानी शाखा में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज

0
FARIDABAD MAIN WOMENS VOCATIONAL INSTITUTE KI STUDENTS TEEZ MANATEY HUE
Spread the love

Faridabad News, 02 Aug 2019 : ओल्ड स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की शाखा में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने हरियाली तीज व सावन पर रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में केटवॉक भी किया जिसकी सभी ने खूब तारीफ की। इस मौके पर छात्राओं के साथ आने वाले सगे संबधियों को अरेबियन, बाईडल, इडो-अरेबिक, पाकिस्तानी, इडो-वेस्र्टन मेंहदी लगाई गई और सबसे अच्छी मेंहदी लागने वाली छात्राओं को ईनाम भी दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाली तीज की तरह ही आप के जीवन में भी खुशियों की हरियाली हो और आप खूब तरक्की करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *