प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाएगी ‘हरियाणा बचाओ रैली’ : अखिल भड़ाना

0
1229
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : 25 मार्च को आम आदमी पार्टी की हिसार में होने वाली ‘हरियाणा बचाओ रैली’ प्रदेश में नया बदलाव लेकर आएगी। लोगों मे रैली को लेकर उत्साह का माहौल है और भारी से भारी संख्या में फरीदाबाद से रैली में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। उक्त वक्तव्य वीरवार को आम आदमी पार्टी के एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष अखिल भड़ाना ने लोगों का रैली का न्यौता देते हुए कहे। उन्होंने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को रैली का न्यौता दिया और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की 25 मार्च की ‘हरियाणा बचाओ रैली’ ऐतिहासिक होगी और भाजपा सहित इनेलो एवं कांग्रेस के छक्के छुडा देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ की राजनीति करती है और लोगों को अब उनका झूठ समझ में आ गया है। आम आदमी पार्टी ने संयोजक केजरीवाल के नेतृत्व में सच्चाई और ईमानदारी से राजनीति की है और हमेशा आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के रूप में अनेक ऐसे कार्य किए हैं, जो जनहित में और जनता उनका भरपूर लाभ उठा रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सबसे सस्ती बिजली एवं पानी उपलब्ध है। स्कूलों मे उच्च स्तरीय शिक्षा एवं अस्पतालों में बेहतरीन सुविधाओं के साथ लोगों का इलाज किया जा रहा है। जबकि हरियाणा में भाजपा सरकार ने लूट मचाई हुई है। चाहे बिजली हो पानी हो या स्कूल, सभी क्षेत्रों में आम आदमी को लूटने का काम किया जा रहा है। यहां पर सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर है, मगर सरकार आंखें बंद कर पड़ी है। इस अवसर पर उनके साथ एनआईटी प्रभारी राजूद्दीन, संगठन मंत्री रघुवर दयाल, तेजी प्रधान, भीम सेन, सुनील कुमार, दिवाकर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here