Faridabad News : हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन द्वारा अंबाला कैंट में आयोजित अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की फुटबाल टीम ने दिल्ली की टीम को 6-2 से शिकस्त दी। इस मैच की खास बात यह रही कि इसमें फरीदाबाद के पांच खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा की टीम ने दिल्ली जैसी मजबूत टीम को भारी अंतर से हरा दिया। हरियाणा की इस जीत पर जिला फुटबाल संघ के प्रधान आनन्द मेहता ने हरियाणा की पूरी टीम खासकर फरीदाबाद के खिलाड़ियों को बधाई दी। आनन्द मेहता ने कहा कि फरीदाबाद के पांचों खिलाड़ियों ने जिस तरह टीम को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई वो काबिले तारीफ है। उन्होनें कहा कहा कि टीम की इस धमाकेदार जीत से उन्हें पूरा यकीन है कि यह टीम आगे के सभी मैच जीतेगी जिसके लिए वो अभी ने इन्हें शुभकामनाएं देता हूं। आनन्द मेहता ने हरियाणा फुटबाल संघ के प्रधान सूरजपाल सिंह अम्मू, महासचिव ललित चौधरी, संयुक्त सचिव अरविन्द को और खासकर जिला फुटबाल संघ के सभी पदाधिकारियों जिनमें कोषाध्यक्ष और टीम इंचार्ज एस.रहमान, रविन्द्र भाटिया आर्गेनाइजेशन सेक्रेटी को बधाई दी।
आनन्द मेहता ने कहा कि टीम के कोच ललित और खासकर कोच अनिल ने जिस तरह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया वो वाकई में प्रंशसनीय है। कोच अनिल ने खिलाड़ियों को गोल करने और बचाने की जो टेक्रीक बनाई यह इसी का ही नतीजा है जो टीम विजेता बन पाई। जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष और टीम इंचार्ज एस.रहमान, रविन्द्र भाटिया आर्गेनाइजेशन सेक्रेटी खुद टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए मैदान के बाहर मौजूद थे। जैसे ही टीम ने मैच जीत सभी खुशी से झूम उठे और उन्होनें हरियाणा के खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में होने वाले मैचों के लिए ऐसे ही तालमेल बनाकर खेलने की प्रेरित किया।